बलरामपुर: शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान जनभागीदारी समिति की पिछली बैठक में प्रस्तावित विभिन्न कार्यों के पूर्ण होने पर समिति के अध्यक्ष, सदस्यों को धन्यवाद दिया गया साथ ही अतिरिक्त 10 कक्ष बनाने के लिए शासन का आभार जताया।

महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि तथा 2026 में होने वाले नैक प्रत्यायन की द्वितीय चक्र को ध्यान में रखकर महाविद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं एवं समस्याओं को बताते हुए वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर तथा कला संकाय में राजनिति विज्ञान,इतिहास, समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर एवं विज्ञान संकाय में प्राणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र एवं भौतिकशास्त्र में स्नातकोत्तर स्तर पर कक्षाएं संचालित करने एवं नये सेटअप के अनुसार प्राध्यापकों एवं कार्यालयीन स्टॉफ की पर्याप्त नियुक्ति कराने, गार्डन सौंदर्यीकरण, ग्रंथालय के लिए नये भवन का निर्माण, एक ऑडिटोरियम निर्माण के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया। महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित एवं सभी सदस्यों ने सभी समस्याओं एवं आवश्यकताओं संबंधी मांग को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में नेट कनेक्टिविटी, मुख्य प्रवेश द्वारा सौंदर्यीकरण, आरओ फिल्टर की मांग को पूर्ण करने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।

इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य  गौतम सिंह,  अजय गुप्ता,  मंगलम पाण्डेय,  ओमप्रकाश सोनी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!