आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम न्यूज़: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं जिला कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन सरगुजा जिले के दुरस्त एवम अंतिम छोर ग्राम पंचायत बासाझाल् के कदम हुआ मे किया गया। जहा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



शिविर में पानी बिजली सड़क की मांग को लेकर 105 आवेदन एवं शिकायत का एक आवेदन प्राप्त हुआ। इस दौरान 90 आवेदन का तत्काल निराकरण किया गया।महिला बाल विकास विभाग द्वारा पहाड़ी कोरवा गर्भवती माताओं को 9 लोगों का गोद भराई किया गया तथा 6 बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में22 लोगों का इलाज कर दवाई वितरण किया गया।साथ ही आयुष्मान कार्ड 6, नई पहल किट 2, पोषण टोकरी 3 का वितरण किया गया।
18 लोगों को राशन कार्ड , छह लोगों को टिफन, कृषि विभाग द्वारा उड़द, उद्यानिकी विभाग द्वारा भिंडी बीज का वितरण किया गया। इस शिविर में एसडीएम रवि राही, तहसीलदार ईश्वर चंद्र यादव, जनपद सीईओ जय गोविंद गुप्ता बीईओ शरदचंद्र मेषपाल, महिला बाल विकास अधिकारी पी आर एक्का, बीएमओ डॉ संतोष सिंह सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!