आशीष कुमार
अम्बिकापुर/ बतौली: सरगुजा के बतौली में लोक निर्माण विभाग द्वारा पहाड़ चिरगां से गोविन्दपुर तक 11 किलोमीटर डामरीकरण सड़क पुल पुलिया सहित निर्माण कर दिया लेकिन 11 किलोमीटर सड़क बनाने के दौरान भूस्वामियों का भूमि अधिग्रहीत करने के बाद भी मुआवजा के लिए लोक निर्माण विभाग हाथ खड़े कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप पहाड़ी क्षेत्र के पहाड़ी कोरबा सहित उरांव जनजाति अपने भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि लेने लोक निर्माण विभाग, भू अर्जन विभाग ,यहां तक की कलेक्टर के पास मुआवजा राशि लेने हेतु दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।
गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग सरगुजा द्वारा पहाड़ चिरंगा से गोविन्दपुर तक वर्ष 2022 में 18 करोड़ 49 लाख की स्वीकृति से 11 किलोमीटर की सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित कर दिया लेकिन पहाड़ी इलाका में कार्य के दौरान पट्टाधारी भूमि स्वामी का भूमि अधिग्रहीत करने के बाद भी मुआवजा के लिए पिछले 2 साल से भूमि स्वामी परेशान है
लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क बनाने के दौरान भूमि स्वामियों का पट्टा का भूमि को अधिग्रहित किया गया है गोविंदपुर , परसादाड भटको, चिरगां के लगभग डेढ़ सौ भूमि स्वामी सड़क बनने के बाद अपनी भूमि का मुआवजा लेने दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जिनका लगभग 11 किलोमीटर के दायरे में 30 से 40 एकड़ भूमि प्रभावित हुआ है।
ग्राम पंचायत गोविंदपुर के ग्रामीण महतो राम, बसंत, विकुल पहाड़ीकोरवा ,महेश, मांगेराम, प्रेमसाय, सुखदेव, बुद्धेश्वर झांगना, सोहरान ,उनराम सिंह, बुधना पहाड़ी कोरवा ने बताया की लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क बनाने के दौरान निजी भूमि अर्जन हेतु सामजिक समाघात हेतु 5 लाख की राशि कलेक्टर में भूअर्जन शाखा को शुल्क दे किया गया है लेकिन अब तक ग्रामीण जनों को प्रभावित निजी भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ प्रकाश सिन्हा ने बताया कि भटको ,चिरगां, गोविंदपुर तक बने 11 किलोमीटर सड़क के निजी भूमिअर्जन का का मुआवजा राशि मिलने हेतु भू अर्जन शाखा को पत्रक प्रेषित किया गया है जिन पर कार्रवाई होते ही भूमि स्वामियों को मुआवजा राशि प्रदान किया जाएगा