अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के वनवासी एवं किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है कि प्राथमिक लघुवनोपज समितियों के माध्यम से कोदो, कुटकी एवं रागी की खरीदी की जायेगी। सरगुजा वनमण्डल कें अंतर्गत 5 प्राथमिक लघु वनोपज समिति कमलेश्वरपुर, सीतापुर, रघुनाथपुर, उदयपुर एवं बतौली के माध्यम से संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस समितियों में कोदो 25.15 कि्ंवटल, कुटकी 4535 क्विंटल एवं 50 क्विंटल रागी का लक्ष्य रखा गया है। जिले में कोदो एवं कुटकी 30 प्रति किलोग्राम तथा रागी 33.77 प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है।इसके तहत प्रत्येक प्राथ्मिक लघु वनोपज समितियों में खरीदी का कार्य प्रारंभ हो चुका है। सरगुजा वनमण्डल के कमलेश्वरपुर प्राथमिक वनोपज समिति में अब 10 क्विंटल कुटकी की खरीदी की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि इससे ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!