बलरामपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशन में समर्थन मूल्य पर 01 नवम्बर से जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में सुव्यवस्थित और निरंतर धान खरीदी की जा रही है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 47 सहकारी समितियों के 47 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से 45810 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है, जिसमें 377 किसानों ने धान का विक्रय किया है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में 11618.40 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 11320.40 क्विंटल मोटा धान एवं 298 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है। मिलर द्वारा धान मिलिंग हेतु 440 क्विंटल धान का उठाव किया गया है।
जिले के सहकारी समितियों में अब तक 11618.40 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है, जिसमें कोदवा में 254, चांदो में 332.80, जमड़ी में 155.60, डिण्डों में 200, डोंगरों में 739.20, बगरा में 133.60, तातापानी में 611.60, डौरा में 801.60, बड़कागांव में 345.60, बरतीकला में 368.80, बरदर में 2448, बरियों में 269.20, बलरामपुर में 145.60, बसंतपुर में 1417.20, भंवरमांल 115.60, महावीरगंज में 421.60, रनहत में 684.40, राजपुर में 101.60, रामनगर में 218.40, वाड्रफनगर में 96.80, स्याही में 242.80, वीरेन्द्रनगर में 1316.40 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है।