सूरजपुर: छ.ग. शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द की खरीदी 17 अक्टूबर 2022 सोमवार से प्रारंभ कर दी गई है। सूरजपुर जिले मे जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े के मुख्य अतिथ्य में जिले के एक मात्र उपार्जन केन्द्र छ.ग. राज्य वेयर हाउस कार्पाेरेशन लि. नमदगिरी (रिंग रोड़) सूरजपुर मे किसानों समक्ष कांटाबाट का पूजा अर्चनाकर शुभारंभ किया ।साथ ही कृषि विभाग के माध्यम से मुख्य अतिथि नरेश राजवाड़े द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत ग्राम देवीपुर के कृषक श्री देवनारायण, दशरथराम, सुदर्शन सिंह, अवध सिंह, चुर्णकेश्वर साहू ,जानसाय एवं ग्राम चंपकनगर के श्री मुकदेव, शिव्र प्रसाद मनियारो एवं छत्रपाल सिंह को मसूर बीज मिनीकीट 8-8 कि.ग्रा. का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि राजवाड़े ने अपने संबोधन मे कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेेल लगातार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए धान के साथ अन्य फसलों को प्रोत्साहीत करने के लिए योजनायें बना रहे हैं, धान के समर्थन मूल्य पर खरीदी के साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत किसानों को धान फसल के उत्पादन मे प्रति एकड़ 9000 रू. एवं अन्य फसल उत्पादन करने पर प्रति एकड़ 10000 रू. की आदान सहायता चार किस्तों के माध्यम से सीधे उनके खाते मे भुगतान कर रहीहै, जिसके क्रम मे आज 17 अक्टूबर 2022 को खरीफ वर्ष 2021-22 के लिए तीसरी किस्त लगभग 44 करोड़ रू. सूरजपुर जिले के किसानों को भुगतान न होने की जानकारी उप-संचालक, कृषि द्वारा दी गई। श्री राजवाड़े ने किसानों को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि शासन के महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत निर्मित गोठान का उपयोग सभी किसान करें एवं शासन के मंशानुरूप योजना का लाभ लेवें।
खरीफ सीजन 2022-23 में राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में पीएसएस अंतर्गत दिनांक 17 अक्टूबर 2022 से 16 दिसंबर 2022 तक उड़द और मूंग तथा अरहर फसल की खरीदी दिनांक 13 मार्च 2023 से 12 मई 2023 तक एक मात्र उपार्जन केन्द्र छत्तीसगढ़ राज्य वेयर हाउस कार्पाेरेशन लिमिटेड रिंग रोड सूरजपुर नमदगिरी में किया जाना है जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नवा रायपुर को उपार्जन एजेंसी नियुक्त किया गया है। नमदगिरि सूरजपुर केंद्र हेतु मार्कफेड के उपार्जन प्रभारी सुभाष चंद्र पटेल क्षेत्र सहायक एवं नोडल अधिकारी अजय ठाकुर के द्वारा वेयर हाउस मैनेजर श्री चौधरी के साथ उपार्जन का कार्य किया जावेगा।
जिले में आज दिनांक की स्थिति में उप संचालक कृषि से प्राप्त डाटा अनुसार उड़द हेतु 2202 किसानो के 387 हेक्टेयर,मूंग हेतु 47 किसानों का 10 हेक्टेयर और अरहर हेतु 2194 किसानों का 387 हेक्टेयर भूमि का पंजीयन किया जा चुका है शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार उड़द प्रति एकड़ 3 क्विंटल,मूंग प्रति एकड़ 4 क्विंटल और अरहर प्रति एकड़ 2 क्विंटल क्रय किए जाने हेतु सीमा का निर्धारण किया गया है साथ ही फसलवार निर्धारित समर्थन मूल्य उड़द हेतु 6600 रू.मूंग हेतु 7755 रू और अरहर 6600 रू प्रति क्विंटल है।जिले में कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश पर उपार्जन स्थल पर शासन से प्राप्त चेक लिस्ट यथा कांटा बाट, मॉइश्चर मीटर, जुट बारदाने, कम्प्यूटर, प्रिंटर, विद्युत,पानी, स्टेनशिल, कर्मचारी आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है,साथ ही विशेष निगरानी हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है।उपार्जन अवधि मे उपार्जन का कार्य सप्ताह के 5 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) किया जावेगा। खरीदी पूर्णतः ऑनलाईन माध्यम से कर किसान को कम्प्यूटराईज्ड प्रिंटेड रसीद प्रदाय की जावेगी एवं 3 दिवस के भीतर किसानों को डीबीटी-पीएफएमएस के माध्यम से संपूर्ण राशि का भुगतान किया जावेगा।
कार्यक्रम मे उप-संचालक (कृषि) सूरजपुर, जिला विपणन अधिकारी सूरजपुर, शाखा प्रबंधक वेयर हाउस, जिला प्रबंधक (नान) सूरजपुर, गुणवत्ता निरीक्षक नान एवं अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं अनेेक किसान उपस्थित रहे।