बलरामपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में समर्थन मूल्य पर 01 नवम्बर से 47 उपार्जन केन्द्रों में सुव्यवस्थित ढ़ंग से धान खरीदी की जा रही है। जिले में किसानों से धान खरीदी करने हेतु 47 सहकारी समितियों के माध्यम से 47 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं, जहां 45796 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है, जिसमें 39 उपार्जन केन्द्रों में 2177 किसानों ने धान का विक्रय किया है, साथ ही अभी तक 8 समितियों में धान की आवक नहीं हुई है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में 67399.60 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 66382.80 क्विंटल मोटा धान एवं 1016.80 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है। मिलर द्वारा धान मिलिंग हेतु 37010 क्विंटल धान का उठाव किया गया है।
जिले में अब तक उपार्जन केन्द्र कपिलदेवपुर में 374.80, बादा में 24.80, कुसमी 1122.40, कामेश्वरनगर में 1767.60, कोदवा में 737.20, गोपालपुर में 14, भेण्डरी में 1118.80, चांदो में 1245.60, जमड़ी में 2718, जिगड़ी में 773.20, डिण्डों में 3728.80, डोंगरों में 1733.60, त्रिकुण्डा में 2942.80, बगरा में 2561.60, तातापानी में 2420.40, धन्धापुर में 652.80, डौरा में 2360.40, पस्ता में 132.80, बड़कागांव में 4381.20, बरतीकला में 1052, बरदर में 4983.60, बरियों में 748, बलरामपुर में 2056.40, बसंतपुर में 2833.60, भंवरमांल 1387.60, रामानुजगंज 237.20 महाराजगंज 2871.60, महावीरगंज में 3335.60, रघुनाथनगर में 84, रनहत में 2444, राजपुर में 2928, दोलंगी में 6760, रामचन्द्रपुर में 524.80, रामनगर में 2433.20, वाड्रफनगर में 1234.40, स्याही में 2690.40, वीरेन्द्रनगर में 4091.20, सरना में 270.40 तथा सेवारी में 615.20 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है।