नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ हर दिन अपने नाम एक नया रिकॉर्ड लिख रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी ये एक्शन फिल्म हर दिन किसी न किसी मूवी को रौंद रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी की जितनी तेज रफ्तार है, उससे कई गुना ज्यादा तेज से ये फिल्म दुनियाभर में कमाई कर रही है।

पहले ही दिन इस फिल्म ने दुनियाभर में 283 करोड़ से ओपनिंग की थी। अल्लू अर्जुन-फहाद फासिल स्टारर इस मूवी को दुनियाभर में आए हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और मूवी ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड लिख दिया है। पुष्पा 2 ने रिलीज के छठे दिन यानी कि ‘मंगलवार’ को वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की और अब किस फिल्म को कुचलकर आगे बढ़ा है, यहां पर देखें पूरे आंकड़े:

दुनियाभर में ‘पुष्पा-2’ के लिए मंगलवार रहा शुभ
पुष्पा 2 हर दिन बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रही है। इस फिल्म ने देखते ही देखते वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था। बीते दिन वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई 880 करोड़ के आसपास थी, लेकिन अब रिलीज के छठे दिन पुष्पा 2 की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बड़े आंकड़े को छूने के साथ ही अल्लू अर्जुन की मूवी ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं।

साउथ के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने फिल्म के दुनियाभर छठे दिन की कमाई के आंकड़े शेयर कर दिए हैं। उनके शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पहले मंगलवार तक ही इस फिल्म ने 950 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है।

पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई के साथ ही ‘एनिमल’ से लेकर ‘पठान’ सहित कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, ये फिल्म वर्ल्डवाइड अब भी जिन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने से पीछे है, उसमें शाह रुख खान की ‘जवान’ है, जिसने तकरीबन 1200 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था।

इस लिस्ट में दूसरी फिल्म आमिर खान की है, जिसका रिकॉर्ड तोड़ना पुष्पा 2 के लिए नामुमकिन हो। आमिर की फिल्म ‘दंगल’  ने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसे तोड़ पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!