सूरजपुर: जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की तिमाही बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, एसपी सोनी सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, सत्यजीत मुदुली डीडीएम नाबार्ड, त्रिशिल्ला तिग्गा महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, मोहरसाई सोनवानी सहायक संचालक मत्स्य पालन, एव एनआरएलएम, एनयूएलएम, अंतोदय विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एव बैंकों के ओर से अमित महतो क्षेत्रीय प्रबन्धक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एव जिले के सभी बैंक संयोजक और शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
बैठक के आरम्भ में शिबू ईपेन द्वारा पिछले तिमाही बैठक की कार्यवाही विवरणी एव दिसंबर 2021 तिमाही का जिले के सभी बैंको उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक द्वारा सभी बैंको विशेषकर पंजाब नेशनल बैंक को निर्देशित किया गया कि सभी योग्य ऋण प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान कर सी डी अनुपात की बढ़ोतरी में अपना अपना योगदान सुनिश्चित करें।रामानुजनगर ब्लाक में एटीएम का संचालन इसी माह से प्रारम्भ करने, एसबीआई सूरजपुर करेंसी चेस्ट के एसबीआई विश्रामपुर करेंसी चेस्ट में विलय करने एववित्तीय समावेशन के तहत बैंकों के सेवा क्षेत्र मे आवश्यक बदलाव पर सहमति प्रदान की गई।
कलेक्टर ने जिले के सभी जरूरत मंद वर्गों को प्राथमिकता से उनके आवश्यकता अनुसार त्वरित ऋण प्रदान करने का निर्देश दिया गया। एनआरएलएम एवं अन्य शासकीय ऋण योजनाओं के क्रियांवयन में धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त किया गया एवं सभी बैंकों को लंबित सभी प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारण करने का निर्देश दिए।