अंबिकापुर: राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 का प्रश्न बैंक महाविद्यालय के वेबसाइट rgpgcapur.in पर उपलब्ध कराया गया है। ज्ञात हो कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर द्वारा 10 दिसंबर को विभिन्न विषयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित होना है। इसी तारतम्य में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर के मनोविज्ञान विभाग के शिक्षकों डॉक्टर तृप्ति विश्वास एवं ज्योति लकड़ा ने इस प्रवेश परीक्षा मनोविज्ञान हेतु प्रश्न बैंक तैयार किया गया है। इसमें मॉडल प्रश्न के रूप में120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों में एवं 30 लघु उत्तरीय प्रश्न सम्मिलित किए गए हैं।
स्नातकोत्तर भूगोल विभाग द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों के लिए एक दिवसीय संपर्क कक्षा आयोजित किया गया है, जिसमें छात्रों को प्रश्नों के स्वरूप,संभावित मॉडल प्रश्नों की संख्या का अभ्यास कराया जाएगा।मनोविज्ञान एवं भूगोल में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र निशुल्क इसका लाभ उठा सकते हैं।संस्था के प्राचार्य प्रोफेसर रिजवान उल्ला ने इसे महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए कहा कि इससे अवश्य ही संबंधित छात्र लाभान्वित होंगे । इच्छुक विद्यार्थी इसे महाविद्यालय के वेबसाइट rgpgcapur.in पर जाकर मनोविज्ञान विभाग के पेज पर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही भूगोल विषय की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र 7 दिसंबर को 12.00 भूगोल विभाग में उपस्थित होकर संपर्क कक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।