अंबिकापुर/ लखनपुर: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा प्रति शनिवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।जिसमें बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। तथा विभिन्न विषयों जैसे नशा मुक्ति ,दहेज प्रथा, मोबाइल के दुरुपयोग इत्यादि विषयों पर भी चर्चा की जाती .शनिवार के कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया

26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें समूह क्रमांक 3 की प्रतिभागी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सावन निषाद साजन ने सभी राउंड के प्रश्नों का सही उत्तर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।विद्यालय में उपरोक्त कार्यक्रम के साथ निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता समापन के पश्चात विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं राखी कुमार, रोहित बंजारा , गुरु दास महंत ,खिरवार प्रसाद ने अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम के लिए प्रश्न संग्रह मेरी बहालेन धान तथा कामेश्वर प्रसाद ने किया प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में आशीष इक्का एवं संतोष पांडे ने अपना सहयोग प्रदान किया .कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडे के द्वारा किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!