रायपुर। छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के 30 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र और प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के छूटे एक लाख 30 हजार हितग्राहियों को 25 हजार रुपये की प्रथम किस्त सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी जारी करेंगे।

बिलासपुर के तखतपुर विकासखंड के ग्राम परसदा (सकरी) में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में राहुल शामिल होंगे। वह मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के 500 हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपये की राशि का हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरण करेंगे।साथ ही स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित गारमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ भी करेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सम्मेलन में बिलासपुर जिले के लिए 524.33 करोड़ रुपये की लागत वाले 185 विकास व निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही चयनित 2,594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!