बलरामपुर। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सृष्टि नारायण सिंह ने बलरामपुर निवासी राजेश कुमार सिंह को जिला महामंत्री नियुक्त किया है। नियुक्ति पश्चात सृष्टि नारायण सिंह ने कहा कि आपसे आशा की जाती है कि आप अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए विश्व हिंदू महासंघ के नियमों का पालन करेंगें। आप अपने पद अनुसाद अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे और संगठन की गोपनीयता बताए रखेंगें। आप धर्म की रक्षा के लिए समर्पित होकर अपने देश तथा हिंदू समाज को एकजुट करने एवं सुरक्षा प्रदान करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग करेंगे।नियुक्ति पश्चात राजेश कुमार सिंह ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है। उसको मैं पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। साथ ही संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करुंगा। नियुक्ति पश्चात जिले में हर्ष का वातावरण निर्मित है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!