बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस भी अर्लट मोड पर आ गई है। पुलिस की ओर से प्रदेश भर में फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं बलरामपुर जिले के राजपुर और बरियों पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च निकालकर शांति पूर्ण मतदान का संदेश दिया।


पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह व एसडीओपी इमानुएल लकड़ा के निर्देश पर राजपुर थाना प्रभारी रमाकांत साहू और बरियों चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर के नेतृत्व में फ़्लैग मार्च नए और पुराने गांव के विभिन्न संवेदनशील इलाकों-क्षेत्रों में निकाला गया। फ़्लैग मार्च राजपुर थाना से बाज़ारपारा होते हुए गेउर नदी, बस स्टैंड, गांधी चौक, महुआपारा, खुठनपारा तक वही बरियों पुलिस ने बरियों चौकी से बरियों, बघिमा, ककना, बलरामपुर आरा तक फ्लैग मार्च निकालकर शांति पूर्ण मतदान का संदेश दिया। इस दौरान राजपुर थाना प्रभारी रमाकांत साहू, बरियों चौकी प्रभारी सुभाष कुंजुर, उमेश यादव सहित कॉफी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!