बलरामपुर।अयोध्या मे हुए राम मन्दिर के भव्य अभिषेक और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे राजपुर नगर व भदार मे भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रामलला के जयकारे से गुंजा नगर, लगे जय-जय श्रीराम के नारे। भीड़ को देखते हुए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी।
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मे नवनिर्मित राम मंदिर में राम लला विराजमान हुए इस शुभ घडी को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंदिर समितियों द्वारा सभी मंदिरो मे विशेष पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई। मंदिरो मे विशेष पूजा अर्चना के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। नगर के सभी चौक चोराहो और घरों को भगवा ध्वज से सुसज्जित किया गया था। शोभायात्रा में श्रीराम, माँ सीता, लक्ष्मण और महाबली हनुमान की वेशभूषा धारण किए हुए बालक बलिकाएं आकर्षण का केंद्र बने।
शोभायात्रा मे सभी उम्र के बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सहित भारी संख्या मे नगरवासी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। शोभायात्रा का सभी नगरवासियों और नागरिको ने आत्मीय स्वागत किया।