बलरामपुर: बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर जिले में एक अभियान चलाकर समस्त ग्रामों में जाकर चौपाल लगाकर, स्कूलों मे जाकर, चलित थाना के माध्यम से ग्रामीण जनताओं एवं बच्चों को शासन की योजना एवं कानून के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ़ ने बस स्टैंड में अभिव्यक्ति एप्प के बारे में बच्चों को बताया गया कि यह ऐप्प कैसे उनके लिए महत्वपूर्ण है इस ऐप्प को लगभग 4प विद्यार्थियों व महिलाओं ने अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर इंस्टॉल किया गया बच्चों को कानूनी जानकारी देते हुए “अभिव्यक्ति” एवं समर्पण, चेतना, के बारे में,यातायात नियमों, नशा मुक्ति अभियान, एवं गुड टच बैड टच, बच्चो को अपना बचाव केसे करे की जानकारी, पास्को एक्ट की धारा के बारे में, मानव तस्करी, पबजी गेम जानकारी दी गई एवं शराब इत्यादि नशीली मादक पदार्थों से युवाओं को दूर रहने हेतु समझाइश दी गई। साइबर संबंधी जानकारी, ठगी से संबंधित जानकारी, लोन के नाम पर ठगी, बैंक से फर्जी कॉल के बारे मे केसे ठगी होता है, उससे केसे बचा जाए, सतर्क जागरूक रहने को बताया गया। नोकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेने वाले जैसा ठगी के बारे मे, साइबर संबंधी अपराध, एवं सभी महिलाओ को अभिव्यक्ति एप्प्स अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड करने की जानकारी, एवं इस एप्प्स के माध्यम से अपने को कैसे आप सुरक्षित होंगे के बारे में जानकारी दिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!