बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर महुआपारा वार्ड क्रमांक 07 निवासी श्याम कुमार दास की पुत्री डॉ. दीपा दास ने विदेश रशिया से MBBS की उपाधी प्राप्त करने पश्चात भारत में FMGE (Foreign Medical Graduate Examination) परीक्षा प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण करने में सफल रही। डॉ. दीपा दास को एमबीबीएस की डिग्री पूर्ण करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विदेश से डॉक्टरी की शिक्षा हासिल करने पर परिजनों सहित नगर में हर्ष का वातावरण निर्मित है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!