बलरामपुर: डीएवी एमपीएस पतरातु में रक्षाबन्धन उत्सव मनाया गया। एस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा एल.के.जी. से कक्षा तीसरी के छात्रों के लिये बधाई कार्ड प्रतियोगिता,कक्षा चौंथी से आठवीं तक के छात्रों के लिये राखी बनाने की प्रतियोगिता और कक्षा 9वीं से 12 वीं तक के छात्रों के लिये हाउस बोर्ड सज्जा और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया। सभी प्रतियोगितायें हाउस वाइस आयोजित की गई। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने छात्रों को संबोधित करते हुये,उन्हें रक्षाबन्धन के महत्व से अवगत कराया सा ही उन्हें ढेर सारी शुभकामनायें प्रदान की। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान रहा।