
चंचल सिंह
सूरजपुर: आम जनमानस के जाति प्रमाण पत्र को ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर नए शैक्षणिक सत्र के पूर्व बनवा कर विद्यार्थियों को जारी करने के आशय का ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग भाजपा नेता ने की है।
भैयाथान तहसीलदार संजय कुमार राठौर को सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा नेता रक्षेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि ग्राम पंचायत बड़सरा, बस्कर, खाडापारा, दलौनी, कुर्रीडीह और करौंदामुडा अजा, अजजा और अन्य पिछड़ा वर्ग के कई विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण वे स्कूली शिक्षा से वंचित हो जा रहे हैं. इसका कारण उनके पास सेटलमेंट दस्तावेज का नहीं होना है. जबकि ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर उनका जाति प्रमाण पत्र बनवाने में लोक सेवा केंद्र में आनाकानी की जाती है. इसलिए ऐसे विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर नए शैक्षणिक सत्र के पूर्व शिविर लगाकर बनाया जाए.