कोरबा: जिले में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर भारत एलुमिनियम एम्प्लाइज यूनियन, सीटू बालको के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात रैली से हुई। रैली सीटू कार्यालय से मिनीमाता चौक तक निकाली गई। ततपश्चात बालको सीटू के अध्यक्ष कॉमरेड एस. घोष के द्वारा ध्वजारोहण कर व शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। बालको सीटू के द्वारा मजदूर दिवस पर विभिन्न क्षेत्र के मजदूरों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीटू के प्रदेशाध्यक्ष कॉमरेड एस.एन. बेनर्जी, छ.ग.परिवहन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कॉमरेड जी.डी. महंत, ताहिर खान, एनटीपीसी कामगार यूनियन के महासचिव कॉमरेड गुरुमूर्ति, कॉमरेड कश्यप, बालको सीटू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कॉमरेड आर.डी. चन्द्रा शामिल हुए।
कॉमरेड एस.एन बेनर्जी ने कार्यक्रम की शुरूवात में मई दिवस के घोषणा पत्र को पढ़ कर किया व उन्होंने मजदूरों को आने वाले समय के लिए एकजुट हो कर संघर्ष करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन बालको सीटू के महासचिव कॉमरेड अमित गुप्ता के द्वारा किया गया। कॉमरेड संजय अग्रवाल, धनंजय चन्द्रा, राजेश नागराज, सन्त राम महंत, नितेश साहू, ललित यादव, अजय शर्मा, धीरज भोंसले, एस.के. यादव, डिकेश्वर देवांगन, रामपूजन, रविदास, रामलाल, विजय सेन व टीम के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंत मे कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापन कॉमरेड आर.डी. चन्द्रा ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों के संख्या में मजदूरों ने हिस्सा लिया।