अम्बिकापुर: विश्व की पहली नाट्यशाला एवं महाकवि कालिदास द्वारा रचित खण्डकाव्य मेघदूतम की रचनास्थली रामगढ़ में दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव का आयोजन 04 और 05 जून को आषाढस्य प्रथमदिवसे यानी आषाढ़ माह के प्रथम दिन से किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रथम दिवस पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं नगरीय प्रशासन व श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।शुभारंभ समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम करेंगे।
समारोह के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय मामले एवं सांसद रेणुका सिंह, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, जिला पंचायत सरगुजा अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत सरगुजा के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य इरफान सिद्दीकी, तेल घानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, राज्य गौ-सेवा आयोग के सदस्य अटल बिहारी यादव, राज्य कृषक कल्याण परिषद के सदस्य शसंजय गुप्ता, राज्य बीज प्रमाणीकरण बोर्ड के सदस्य अरविंद गुप्ता, राज्य उर्दू अकादमी के सदस्य बदरुद्दीन इराकी, राज्य महिला आयोग की सदस्य नीता विश्वकर्मा, राज्य कर्मकार मंडल के सदस्य अनिल सिंह, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अमृत टोप्पो, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बोर्ड के सदस्य अभिषेक सिंह, जिला पंचायत सरगुजा सदस्य राकेश गुप्ता, मण्डी सरगुजा के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंहदेव, जिला पंचायत सरगुजा सदस्य राजनाथ सिंह, राधा रवि, जनपद अध्यक्ष उदयपुर भोजवन्ती सिंह, सभापति, संस्कृति जिला पंचायत सरगुजा सुनील बखला, जनपद पंचायत उदयपुर उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, जनपद पंचायत उदयपुर सदस्य शांति राजवाड़े, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि रहेंगे।
4 जून को होगी शोध संगोष्ठी और 5 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम- महोत्सव के प्रथम दिन 4 जून 2023 को रामगढ़ महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। पहले दिन शुभारंभ समारोह के बाद शोधपत्रों का वाचन और कवि सम्मेलन का कार्यक्रम होगा। महोत्सव के दूसरे दिन 5 जून 2023 को विद्यालयीन एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत भारती राजपूत, सरगुजिहा लोक गायक संजय सुरिला, बांसुरी वादक हेमराज प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही कलाकारों द्वारा नृत्यधाम कला केन्द्र भिलाई, विद्यालयीन कार्यक्रम, कला विकास केन्द्र बिलासपुर और पारंपरिक गीत संगीत की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।