शुभारंभ अवसर पर लोकसभा क्षेत्र सरगुजा के सांसद  चिंतामणी महाराज एवं समापन समारोह पर छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री  लक्ष्मी राजवाडे़ होंगी मुख्य अतिथि


अंबिकापुर::आषाढ महीने के प्रथम दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति विकासखण्ड उदयपुर के रामगढ़ स्थित विश्व की प्राचीनतम नाट्य शाला स्थल पर दो दिवसीय “रामगढ महोत्सव“ का आयोजन 22 एवं 23 जून 2024 को किया जा रहा है। दो दिवसीय मैनपाट महोत्सव का भव्य शुभारंभ शनिवार को सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चिंतामणी महाराज के मुख्य आतिथ्य में होगा। वहीं 23 जून को समापन समारोह की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री  लक्ष्मी राजवाडे़ होंगी।

शुभारंभ एवं समापन समारोह में  कार्यक्रम की अध्यक्षता अम्बिकापुर विधायक  राजेश अग्रवाल करेंगे। महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा विधायक  प्रबोध मिंज, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर विधायक  रामकुमार टोप्पो , विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत विधायक  रेणुका सिंह, विधानसभा क्षेत्र बैकुण्ठपुर विधायक  भईयालाल राजवाडे़, विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर विधायक  शकुंतला पोर्ते,  विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर विधायक  भूलन सिंह मरावी , विधानसभा क्षेत्र कुसमी विधायक उध्देश्वरी पैकरा, विधानसभा क्षेत्र जशपुर विधायक  रायमुनी भगत, विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव विधायक  गोमती साय, सरगुजा जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य  राजनाथ सिंह, जिला पंचायत सदस्य  राधा रवि, उदयपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष भोजवंती सिंह, उदयपुर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष  नीरज मिश्रा, उदयपुर जनपद पंचायत सदस्य शांति राजवाड़े ,  ग्राम पंचायत रामनगर सरपंच   ललिता रोहित सिंह टेकाम, ग्राम पंचायत उदयपुर सरपंच  सोन  सिंह,  ग्राम पंचायत पुटा सरपंच नीला बाई के विशिष्ट विशिष्ट अतिथि होंगे।


ये होंगे कार्यक्रम-

रामगढ़ महोत्सव के प्रथम दिवस 22 जून पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें शोधार्थियों द्वारा शोध पत्रों का वाचन किया जाएगा। वहीं स्थानीय कवियों द्वारा कवि सम्मेलन में प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके साथ ही शुभारंभ अवसर पर शास्त्रीय नृत्य गीत-संगीत के साथ महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ होगा।इसी प्रकार कार्यक्रम के दूसरे दिन 23 जून को विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन बच्चों,स्थानीय कलाकारों, बाह्य कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं शास्त्रीय गीत-संगीत,नर्तक दल भी प्रस्तुति देंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!