अंबिकापुर: सरगुजा जिले के दरिमा पुलिस ने शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने वाला आरोपी व वारदात में शामिल सहयोगी  पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार युवती वर्ष 2023 मे अपने रिश्तेदारो के घर शादी विवाह कार्यक्रम मे शामिल होने गयी हुई थी शादी कार्यक्रम मे ग्राम कटिंदा लखनपुर निवासी दिनकर सिंह पैकरा उर्फ़ दिलकर भी आया था। कार्यक्रम के दौरान दिलकर मौका पाकर अपने साथी सनम उर्फ़ नंदकुमार पैकरा के सहयोग से पिड़िता कों खींचकर कमरे मे ले जाकर शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया और बाद मे पत्नी बना कर रखने की बात बोलकर किराये के रूम मे रखकर लगातार जबरन दुष्कर्म  किया और अब साथ मे रखने से इंकार कर रहा हैं, इस मामले मे युवती की रिपोर्ट पर थाना 376 (2) (ढ), 313,  506  अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस  इस मामले के आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया।आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) दिनकर सिंह पैकरा उर्फ़ दिलकर उम्र 21 वर्ष निवासी कटिंदा लखनपुर (02) सनम सिंह पैकरा उर्फ़ नंदकुमार उम्र 19 वर्ष निवासी छिंदकालो थाना दरिमा का होना बताया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया जिससे दोनो को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!