कुसमी/अंबिकेश गुप्ता: राशन दुकान संचालको ने अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को तहसीलदार कुसमी को राशन दुकानदारों ने ज्ञापन सौंपा।

संचालको ने अनुसार राशन दुकान बंद व अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय में किए जाने के पूर्व कुसमी के सभी राशन दुकान संचालक ने तहसीलदार कुसमी को ज्ञापन सौप कर अवगत कराया हैं कि छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मुल्य की दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के आह्वान पर प्रथम चरण में दिनांक एक अगस्त से पांच अगस्त तक संपूर्ण राशन दुकानों में तालाबंदी की गई हैं।

आगे उल्लेखित किया हैं की संचालको ने छः सूत्रीय मांगों को लेकर आवेंदन में यह बताया है कि वर्ष 2022 का वरदान का पैसा व वर्ष 2023 से अब तक का कमीशन का राशि नही मिला है। तथा राशन में भी में कटौती कट-कट कर राशन मिल रहा है। संचालको ने आगे कहा हैं हमारी यह मांग पूरी नही होती है तो हम दुसरी चरण के रूप में दिनांक छः अगस्त से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाना है। जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर अपनी छह सूत्रीय मांग पत्र छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छ.ग. शासन रायपुर के नाम से ज्ञापन पत्र सौंपा जायेगा. साथ ही अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!