अंबिकापुर: जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पुनः भर्ती प्रक्रिया आज 08 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हो गई है। यह प्रक्रिया 10वीं वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, सिलफिली, जिला सूरजपुर में आयोजित हो रही है। इस भर्ती में कुल 769 आरक्षक पदों के लिए 82,694 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। 

इस भर्ती प्रक्रिया में सरगुजा संभाग के सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट के अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। 

अभ्यर्थियों के लिए निर्देश:

1. अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड और सभी प्रमाणपत्रों की मूल व छायाप्रति साथ लानी होगी।

  2. भर्ती ग्राउंड में मोबाइल फोन लाना या उपयोग करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। 

3. भर्ती केंद्र पर केवल अभ्यर्थी को ही प्रवेश मिलेगा, अन्य किसी व्यक्ति या रिश्तेदार का प्रवेश वर्जित है। 

4. अभ्यर्थी को केवल प्रवेश पत्र में अंकित तिथि पर ही आना होगा। 

यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। चयन में आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को जालसाजी या किसी प्रकार के प्रलोभन से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। यदि कोई व्यक्ति भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरगुजा संभाग में शुरू हुई यह भर्ती प्रक्रिया युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!