बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार आज जिला निर्वाचन कार्यालय में संयुक्त कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में मतदान केन्द्र युक्तियुक्तकरण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में अनुविभागीय/तहसील कार्यालय से मतदान केन्द्र हेतु भवन, स्थल, नाम परिवर्तन तथा नये मतदान केन्द्र बनाए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई । साथ ही आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए यदि राजनैतिक दलों के पास कोई प्रस्ताव हो तो उसे जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने के संबंध में भी चर्चा की गई।
इस दौरान राजनैतिक दलों से विनोद तिवारी, रिपुजीत सिंह, ओमप्रकाश सोनी, दिलीप सोनी, दीनानाथ यादव जिला निर्वाचन कार्यालय सहायक प्रोग्रामर आशीष द्विवेदी, निर्वाचन पर्यवेक्षक संजय कुमार मरई उपस्थित रहे