बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में जिले के दानों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना की तैयारी के संबंध में पत्रकारों को जानकारी दी। गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना होना है। इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के विधानसभा क्षेत्र 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के लिए मतगणना का कार्य लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में स्थित स्ट्रांग रूम में प्रेक्षकों और प्रत्याशियों की मौजूदगी में की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि सर्वप्रथम प्रातः 8ः00 बजे डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी, तत्पश्चात् 8ः30 बजे ई.व्ही.एम. मशीनों के मतों की गणना रामानुजगंज के लिए 20 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 08-सामरी के लिये 19 चक्रों में की जाएगी। जिसके लिए दोनों विधानसभा हेतु मतगणना कक्ष में 14-14 टेबल निर्धारित की गई है। मतगणना दिवस को प्रातः 7ः30 बजे प्रेक्षकों और प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने बताया कि मतगणना तिथि 3 दिसम्बर 2023 को जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से प्रातः 6ः00 बजे विधानसभा की मतपेटियों को अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी सुरक्षा के साथ मतगणना स्थल शासकीय लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह तक ले जाई जाएंगी। मतगणना परिसर में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के लिये मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया सेंटर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पृथक से टेलीफोन कनेक्शन, इंटरनेट, कम्प्यूटर तथा टीवी की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है। मतगणना के दिन बलरामपुर-चांदो मार्ग में मतगणना में लगें अधिकारी/कर्मचारियों के वाहनों को छोड़कर अन्य समस्त वाहनों का प्रवेष पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। बलरामपुर-चांदो मार्ग में वाहनों का संचालन 04 दिसम्बर 2023 से पूर्व की भांति सामान्य तौर पर रहेगा।

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है और इसके लिए पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, रिटर्निंग अधिकारी, जिले के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!