अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध मे होटल संचालको की बैठक ली। इस बैठक होटल मे बाहरी व्यक्तियों के रुकने, आने वाले व्यक्तियों के वाहन का नंबर दर्ज करने, रजिस्टर मे प्रत्येक सुचना दर्ज करने एवं नाबालिगो के ठहरने पर सुचना देने हेतु निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व मे थाना कोतवाली अम्बिकापुर मे थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग द्वारा जिला सरगुजा के सभी होटल संचालको की बैठक आयोजित की गई, बैठक के दौरान होटल संचालको को होटल मे बाहरी व्यक्तियों के रुकने, आने वाले व्यक्तियों के वाहन का नंबर दर्ज करने, रजिस्टर मे प्रत्येक सुचना स्पष्ट दर्ज करने, पर्याप्त पहचान पत्र लेने एवं नाबालिगो के ठहरने, एवं किसी व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि प्रतीत होने पर सरगुजा पुलिस को सुचना देने हेतु निर्देश दिए गए।


बैठक मे सभी होटल संचालको को होटल के निकासी स्थल,अंदर के सार्वजानिक जगहों पर सुरक्षा दृष्टि से सीसीटीवी लगवाने हेतु निर्देश दिए गए एवं होटल संचालकों को शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों मे ध्वनि विस्तारक यत्रो का उपयोग करने से पूर्व सक्षम अनुमति प्राप्त करने एवं शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश एवं समय सीमा का पालन करने हेतु भी जानकारी दी गई, जिसमे सभी संचालक सहमत हुए, नियमो का पालन नहीं करने पर कठोर कार्यवाही करने की जानकारी होटल संचालको को दी गई।बैठक के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं नगर के सभी होटल संचालक उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!