बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त निर्देश के अनुक्रम में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत ईवीएम/वीवीपैट के जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी तहसीलदारों, विकासखण्ड/सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं समस्त विकासखण्ड के संकुल स्त्रोत समन्वयकों को ईवीएम/वीवीपैट के प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विगत दिवस दिनांक 20 जुलाई 2023 को संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में दोपहर 12.00 बजे से प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम अमित कुमार श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित तहसीलदारों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त विकासखण्ड के संकुल स्त्रोत समन्वयकों को ईवीएम/वीवीपैट का आम नागरिकों के समक्ष प्रशिक्षण/जागरूता लाने के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया। ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन मतदान केन्द्र क्षेत्रों में हाट बाजारों में जिले के समस्त महाविद्यालयों में तथा ऐसे क्षेत्र जहां आम नागरिकों की आमद अधिक से अधिक होती हो, उस स्थल पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता एवं ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन/जागरूकता तथा मशीनों से संबंधित समस्त शंकाओं को दूर करने हेतु निर्देशित किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर के निर्देशानुसार जिले में स्थित कुल 530 मतदान केन्द्रों के अनुसार फर्स्ट लेवल चेकिंग के दौरान ईवीएम/वीवीपैट मशीनों में से 10 प्रतिशत ईवीएम/वीवीपैट मशीनों को पृथक रखा गया है, जिसे केवल प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु प्रयोग किया जावेगा। इसके अतिरिक्त यह भी कि प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु प्रदाय ईवीएम/वीवीपैट मशीनों को डबल लॉक एवं निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सहित रखा जावेगा। ईवीएम/वीवीपैट मशीनों को अनुभाग स्तर पर वेयर हाउस से निकालने एवं प्रशिक्षण उपरांत वापस रखे जाने हेतु जिले के समस्त तहसीलदारों को नोडल अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु प्रदाय किये गये ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के निर्देशन/संरक्षण में संकुल स्त्रोत समन्वयकों द्वारा किया जावेगा।
इसके पश्चात् प्रशिक्षण में उपस्थित जयप्रकाश यादव, व्याख्याता एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के समक्ष ईवीएम/वीवीपैट मशीनों के प्रयोग किये जाने के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया तथा जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का समूह बनाया जाकर ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन करते हुए सभी से मशीनों का संचालन कराया गया।
आयोजित प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव सहित जिले के समस्त तहसीलदार, समस्त विकासखण्ड/सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य, राज्य, जिला तथा विधानसभा स्तर के मास्टर ट्रेनर्स एवं समस्त विकासखण्ड के संकुल स्त्रोत समन्वयक तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।