बलरामपुर: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिये निरंतर जिले के सभी मतदान केन्द्रों में अविहित अधिकारियों एवं बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन करने एवं नाम में संशोधन करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए भारत निर्वाचन द्वारा पूर्व में 31 अगस्त 2023 को अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 11 सितम्बर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारी की समीक्षा हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के अधिकारीगण दिनांक 24 से 26 अगस्त 2023 तक छत्तीसगढ़ प्रवास में थे। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा दिनांक 25 अगस्त 2023 को राजधानी रायपुर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ छत्तीसगढ़ के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान श्री कुमार द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में पुनरीक्षण अवधि में दावा/आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 31 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 11 सितम्बर 2023 (सोमवार) तक करने तथा दिनांक 02 व 03 सितम्बर 2023 (शनिवार व रविवार) को समस्त मतदान केन्द्रों में पूर्व की भांति विशेष शिविर का आयोजन किये जाने की जानकारी प्रदान की गई।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष शिविर के आयोजन हेतु जिले के निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को सूचित करते हुए अपने क्षेत्रान्तर्गत बूथ लेवल अधिकारियों को अपने-अपने मतदान केन्द्रों में पर्याप्त फॉर्मो के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है। नवीन पुनरीक्षण अवधि दिनांक 11 सितम्बर 2023 तक प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण दिनांक 28 सितम्बर 2023 (गुरूवार) तक करते हुए पूर्व की भांति दिनांक 04 अक्टूबर 2023 (बुधवार) को फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि बढ़ाये जाने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आम नागरिकों से इस अवसर का लाभ लेते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्रों में उपस्थित होकर मतदाता सूची में अपना नाम जोड़े जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अपील की है।