सूरजपुर: छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत नियम, 1955 के नियम, 18 के अन्तर्गत सूरजपुर जिले में फरवरी 2022 की स्थिति में रिक्त पद क्रमशः सरपंच के 02 पद तथा पंचों के 52 पद के उप निर्वाचन 2022 हेतु आयोग से प्राप्त आदेश द्वारा जारी संलग्न समय अनुसूची के अनुसार निम्नलिखित अधिकारियों को उनके सामने दर्शाये गये विकासखण्डों के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों की निवार्चक नामावली या मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया जाता है।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार सूरजपुर, विकासखण्ड सूरजपुर इनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायतें उंचडीह, डुमरिया, पार्वतीपुर, कमलपुर, रूनियडीह, रविन्द्रनगर, राजापुर व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार रामानुजनगर विकासखण्ड रामानुजनगर इनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायतें सुमेरपुर, परसापारा, लेडुआ व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार प्रेमनगर, विकासखण्ड प्रेमनगर इनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायतें ब्रम्हपुर व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैयाथान, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार भैयाथान, विकासखण्ड भैयाथान इनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायतें परसिया, केनापारा, खोपा व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार ओड़गी विकासखण्ड ओड़गी इनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायतें कुदरगढ़ तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार प्रतापपुर, विकासखण्ड प्रतापपुर इनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायतें गोंदा, करसी, बगड़ा, जजावल तथा सिंघरा है। इनके अपीलीय अधिकारी कलेक्टर सूरजपुर होंगे। उपर्युक्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त संलग्न दिशा निर्देश एवं कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही करते हुए वांछित जानकारी यथासमय स्थानीय निर्वाचन कार्याल सूरजपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।