बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शासन के श्रम सचिव अमृत खलखो के निर्देशन में सहायक श्रमायुक्त श्रम कल्याण विनय जायसवाल की सेन्ट्रल टीम द्वारा कार्यालय श्रम पदाधिकारी बलरामुपर रामानुजगंज के संयुक्त प्रयास से बीड़ी कर्मकारों के पंजीयन हेतु रामनगरकला पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में अधिक से अधिक बीड़ी कर्मकारों ने शिरकत किया। विनय जायसवाल द्वारा बीड़ी कर्मकारों के पंजीयन एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में सभी कर्मकारों को विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। कर्मकारों के प्रत्यक्ष बीड़ी बनाने की कौशल का मापन कर पात्र कर्मकारों को शिविर में तत्काल पंजीयन कर पंजीयन कार्ड वितरित किया गया। उक्त शिविर में 85 से अधिक कर्मकारों का पंजीयन किया गया।

इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ श्रम पदाधिकारी नितेश विश्वकर्मा, श्रम निरीक्षक रोशन गुप्ता, कल्याण अधिकारी यशवंत राजवाड़े, सुरेश साहू, देवेन्द्र राजवाड़े, अमित सिंह उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!