सूरजपुर: छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग एतद् द्वारा राज्य अंतर्गत जिलों के लिये जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्यों, सरपंचों तथा पंचों के रिक्त पदों की पूर्ती के लिये आम निर्वाचन, उप निर्वाचन हेतु छ0ग0 पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 28 की अपेक्षा अनुसार समय अनुसूची इस प्रकार है।
निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 28 दिसम्बर 2021 मंगलवार प्रातः 10ः30 बजे, नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करना 28 दिसम्बर 2021 मंगलवार प्रातः 10ः30 बजे से, स्थानों सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन 28 दिसम्बर 2021 मंगलवार प्रातः 10ः30 बजे, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 28 दिसम्बर 2021 मंगलवार प्रातः 10ः30 बजे, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारिख 03 जनवरी 2022 सोमवार अपरान्ह 3ः00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा करने की तिथि 04 जनवरी 2022 मंगलवार प्रातः 10ः30 बजे से, अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तारिख 06 जनवरी 2022 गुरूवार अपरान्ह 3ः00 बजे, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आंबटन 06 जनवरी 2022 गुरूवार अपरान्ह 3ः00 बजे के बाद, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 06 जनवरी 2022 गुरूवार प्रतीक आबंटन के तुरन्त बाद, मतदान यदि आवश्यक हो 20 जनवरी 2022 गुरूवार प्रातः 7ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक, मतगणना मतदान केन्द्रों पर 20 जनवरी 2022 गुरूवार मतदान के तुरन्त बाद, यदि आवश्यक हो तो तहसील, खण्ड मुख्यालय पर 21 जनवरी 2022 शुक्रवार अपरान्ह 3ः00 बजे से, सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच, जनपद सदस्य के मामले में खण्ड मुख्यालय में 22 जनवरी 2022 शनिवार प्रातः 9ः00 बजे से खण्ड मुख्यालय में, जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय में 24 जनवरी 2022 सोमवार प्रातः 9ः00 बजे से जिला मुख्यालय में चुनाव की कार्यवाही की जायेगी।