अंबिकापुर: पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने अपराध समीक्षा बैठक में नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने समस्त थाना प्रभारियों को किया था निर्देशित । पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेज अजय यादव (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिला सरगुजा में नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान ‘नवाबिहान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सरगुजा जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने उक्त अभियान के तहत नशे पर कड़े नियंत्रण हेतु अपराध समीक्षा बैठक में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था, जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी दरिमा और उनकी टीम को 8 जुलाई 2022 को जरिए मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति लाल ये रंग के पिट्ठू बैग में एवं सफेद प्लास्टिक बोरा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु इगईपारा रोड में ग्राहक की तलाश कर रहा है, सूचना मिलने पर हमराह टीम के साथ इंगईपारा रोड में गवाहों की उपस्थिति में स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपना नाम जसवंत आत्मज सोहर लाल उम्र 26 वर्ष साकिन बरगवां थाना दरिमा का होना बताया तथा आरोपी के कब्जे से 9 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा करीबन ₹90000 जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 119 / 22 धारा 20 (b) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक अंजू चेलक उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, आरक्षक अतुल सिंह, सोनू फिरदौसी, भूपेंद्र सिंह संजय केरकेट्टा राजीव कुमार शामिल रहे।

इसी तारतम्य में एक अन्य मामले में थाना प्रभारी कोतवाली और उनकी टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल काले रंग के हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल में बस स्टैंड के पास गौरव पथ में एक कत्थे रंग के बैग में अवैध नशीला इंजेक्शन रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा है, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली श्री भारद्वाज सिंह एवं प्रतीक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी श्री अभिषेक पाण्डेय, अपने हमराह टीम के साथ गवाहों की उपस्थिति में स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपना नाम अमित हालदार आत्मज बाबू हालदार साकिन नेहरू नगर तातापानी का होना बताया आरोपी के कब्जे से

100 नग buprenorphine इंजेक्शन एवं 50 नग pheniramine इंजेक्शन कीमती लगभग 75,000 बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सदर कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह, प्रतीक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक सौनू फिरदौसी, अतुल सिंह, मंटू गुप्ता, शाहबाज अंसारी, विकास मिश्रा शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!