सूरजपुर: शहर से गुजरने वाली एन-43 के मुख्य चौराहों से लेकर बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर डेरा जमाए आवारा पशुओं को पुलिस की मौजूदगी में नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा काउ कैचर में भरकर गौशाला पहुंचाया जा रहा है। दो दिन में 29 आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशाला भेजा जा चुका है।

मवेशियों के कारण लगने वाले जाम, सड़क दुर्घटना को रोकने तथा सुगम यातायात को लेकर यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन में नपा अध्यक्ष के.के.अग्रवाल व सीएमओ बसंत बुनकर के मार्गदर्शन में नियमित जारी है। यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय की मौजूदगी में नगर पालिका की टीम ने सड़कों पर आवारा घुम रहे मवेशियों को काउ कैचर में भरकर मानी गौशाला पहुंचाया।

शहरवासियों ने कहा कि इस अभियान से राहत मिली है। यातायात प्रभारी ने बताया कि सड़क पर मवेशियों का झुंड रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, मवेशियों के कारण आवागमन बाधित होने के साथ ही सड़क दुर्घटनाएं भी हो रहे थे। उन्होंने कहा कि सुगम यातायात एवं आमजनता की सुरक्षा के लिए मवेशी मालिकों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपने मवेशियों को घर में बांधकर रखे समझाईश के बाद भी सड़क पर मवेशी घुमते पाए जाने पर मवेशी मालिकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर पालिका के सफाई जमादार संतोष महोदिया, सफाई कमाण्डो अजित सिंह व अन्य मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!