अंबिकापुर।सरगुज़ा के ब्लाकों में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत स्कूलों में जीर्णोद्धार कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। ठेकेदारों के द्वारा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को कमीशन नही देने के कारण भुगतान नहीं किया जा रहा है।

ठेकेदारों ने बताया कि सरगुज़ा अफ़सर के द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत स्कूलों में जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करने के लिए करोड़ो रुपए के कार्य स्वीकृत किए थे। 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा भुगतान करने के लिए सब इंजीनियर 5 प्रतिशत,एसडीओ 2 प्रतिशत, कार्यपालन अभियंता 3 प्रतिशत, ऑफिस के लेखापाल 2 प्रतिशत व सबडिवीजन के बाबू आधा प्रतिशत की मांग कर रहे हैं। अफ़सर ने अधिकारियों से कहा था कि विभागीय योजनाओं के अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है, उसे हर हाल में शुरू करें और जो कार्य निर्माणाधीन है उसे पूर्ण करें। स्वीकृत निर्माण कार्यों में प्रगतिरत कार्य, अप्रारंभ कार्य के आधार पर अधिकारियों से चर्चा कर सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत स्कूलों के जीर्णोद्धार कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आज कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका मगर अधिकारी-कर्मचारियों को कमीशन नही मिलने के कारण ठेकेदारों का भुगतान रोक दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!