सूरजपुर/रामनगर: 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जय अम्बे पब्लिक स्कूल में रामनगर में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण हुआ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमे मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक जीतन सिंह कोरम की गरिमामयी उपस्थिति रही।
दरअसल आपको दे कि आज ही के दिन हमारे देश में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था। तब से राष्ट्रीय पर्व के रूप में गणतंत्र दिवस मनाने की परम्परा स्थापित हुई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम झंडा फहराया गया इसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई, बच्चों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। उसके पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक गतिविधि नृत्य, गीत संगीत और भाषण सहित अन्य कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन प्राचार्य बोधन राम राजवाड़े के द्वारा किया व आभार प्रकट स्कूल के व्यवस्थापक राजेश जायसवाल के द्वारा किया गया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक भंडारी सिंह,पारस लाल प्रजापति, बालकिशुन, राजवाड़े,बाबूलाल यादव, सुनील श्रीवास्तव, संतोष पावले, मनोहर सिंह, गोवर्धन केवट, तुलेश्वर प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, ब्रजलाल सिंह , तीजू राम राजवाड़े,दिनेश यादव, रुकमणी सिंह, मानमति प्रजापति,सोना बाई, कुलन राजवाड़े , सहित स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।