सूरजपुर: सरगुजा संभागा आयुक्त गोविन्दराम चुरेन्द्र द्वारा आज अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (राजस्व) एवं तहसील कार्यालय सूरजपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने दोनों कार्यालय का भ्रमण किया तथा तहसील परिसर के खुले स्थान पर बैठकर आम जनों से मैत्रीपूर्ण मिलते हुए उनकी समस्याएं सुनी तथा उनका निराकरण भी किया। उन्होंने अलग-अलग गांवों से आने वाले ग्रामीणों से पूछा आपके पटवारी कार्यालय में बैठते है या नहीं तथा अन्य जानकारियां भी ली। उन्होंने तहसील परिसर में उपस्थित एसडीएम, तहसीलदार को अभियान चलाकर रिकार्डाे को दुरुस्त करने, जिले में कैंप लगाकर राजस्व प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। आम लोगों के प्रकरण अगर ज्यादा है तो कोर्ट दो पालियों में लगाकर प्रकरणों का निपटारा करने कहा। उन्होंने विवादित फौती, नामांतरण व बंटवारा को तत्काल संज्ञान लेकर निराकृत करने के निर्देश दिये।
उन्होंने एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय में आने वाले पक्षकारों के बैठने, पीने योग्य पानी, पार्किंग, शौचालय में पानी के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था करने कहा। जिन कार्यालयों में अनुपयोगी कंप्यूटर या अन्य सामग्री है उनका सूची बनाकर नीलामी करने साथ ही सभी कार्यालयों की मरम्मत कराकर साफ-सफाई सहित रंग-रोगन कर कार्यालयों व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। आयुक्त एवं कलेक्टर ने मौके पर ही विभिन्न प्रकरणों को मंगाकर देखा और अधिकारियों से प्रकरणों को सूचीबद्ध करने के साथ ही निपटारा होने लायक प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने ईई लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन के कार्यों को मिशन मोड में टीम बनाकर कार्य करने कहा, जिससे आम लोगों का पानी की असुविधा न हो।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार नीरज कांत तिवारी, मो. इजराल खान सहित एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।