अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ पोषण अभियान समिति सरगुजा के भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा सोमवार को मुक्तिपारा के पास सुपोषण मानव शृंखला बनाकर कुपोषण को दूर भगाने का संकल्प लेते हुए कुपोषण का पुतला दहन किया।

छत्तीसगढ़ पोषण अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष हर्षिता पांडे के निर्देश पर सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन में जिला संयोजक आशा शुक्ला के नेतृत्व में मुक्तिपारा के पास एक बैठक आयोजित कर सुपोषण मानव शृंखला बनाकर कुपोषण को दूर भगाने का संकल्प लेते हुए कुपोषण का पुतला दहन किया।कुपोषण के विरुद्ध मानव शृंखला बनाकर एकजुटता का सन्देश दिया। वही कुपोषण मुक्त समाज के लिए शपथ ग्रहण किया।

जिला संयोजक आशा शुक्ला ने कहा कि बच्चों पर विशेष निगरानी रखी जानी चाहिए। कुपोषण दूर करने हेतु स्वस्थ संतुलित आहार के साथ-साथ जीवन में स्वस्थ व्यवहार को अपनाने की जरूरत है।कुपोषण को मिटाने के लिए जन मानस तक संदेश पहुंचाया जाना है।इस दौरान मधुसूदन शुक्ला, जन्मदिन मिश्रा, अभिमन्यु गुप्ता, देव नारायण यादव, मंजूषा भगत, अमितश केसरी, अरुणा सिंह, प्रियंका गुप्ता, संधागी बिहाड़े, रश्मि जायसवाल, पूनम, अनामिका पैकरा, शकीला, रजनी बिंद, गणेश्वरी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!