सूरजपुर। जिला पुलिस कार्यालय सूरजपुर में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक निरीक्षक (अ) संतोष कुमार वर्मा ने पुलिस विभाग में 43 वर्ष 9 माह तक लगातार अपनी सेवा देकर 30 नवम्बर 2023 को सेवा निवृत्त हुये जिन्हें पुलिस कार्यालय में एक सादे समारोह में पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला सहित पुलिस अधिकारियों ने साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त संतोष वर्मा के परिजन व मित्रगण भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे श्री वर्मा ने सदैव अपने कार्यो के प्रति जवाबदेह रहे, उत्कृष्ट कार्य कर जिले में अपनी विशेष पहचान बनाई है, विभाग में लंबी अवधि तक लगातार जिला झाबुआ मध्यप्रदेश, जिला रायगढ़, सरगुजा व सूरजपुर में अपनी सेवाएं दी, इनके व्यक्तित्व में अनुशासन रहा है, जनता एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के समक्ष आदर्श छवि स्थापित करते हुए अपने अनुभवों से बेहतर कार्य करते हुए अधिनस्थों को सहयोग व मार्गदर्शन दिया।
पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हुए निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित करते हुए पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदाय किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में सेवानिवृत्त हुए श्री वर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग से उत्कृष्ट कार्य करने का अवसर मिला इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, नंदिनी ठाकुर, महालक्ष्मी कुलदीप, रितेश चौधरी सहित कई अधिकारी व कर्मचारियों ने श्री वर्मा के साथ किए गए कार्य अनुभव के बारे में बताया।
इस दौरान सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी सिरिल एक्का, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, रामप्रसाद पैंकरा, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, अलरिक लकड़ा, सरफराज फिरदौसी, स्टेनो अखिलेश सिंह, निरीक्षक विमलेश दुबे, जावेद मियादाद, आनंद पैंकरा, यातायात प्रभारी सुनील सिंह, जिला पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी, सेवानिवृत्त हुए श्री वर्मा के परिजन व मित्रगण मौजूद रहे।