सूरजपुर: पुलिस विभाग में लगातार 35 वर्ष 7 माह तक सेवा देकर सोमवार को सेवा निवृत्त हुये सूरजपुर जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक धन्नालाल नागभिरे को पुलिस लाईन में आयोजित सेवानिवृत्ति विदाई समारोह में कलेक्टर इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, सीईओ जिला पंचायत लीना कोसम सहित पुलिस अधिकारियों ने साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त हो रहे प्रधान आरक्षक के परिजन भी मौजूद रहे।
इस दौरान कलेक्टर सूरजपुर इफ्फत आरा ने कहा कि प्रधान आरक्षक ने पुलिस विभाग में लम्बे समय तक अपनी सेवाएं दी, पुलिस की नौकरी काफी चुनौतियों से भरी रहती है, विभाग में रहते हुए आमजनता की सेवा में सदैव तत्पर रहे। विभाग में स्वच्छ आचरण से कार्य किया जो एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधान आरक्षक के स्वस्थ, सुखमय पारिवारिक जीवन जीने और दीर्घायु होने की कामना की।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ दिवस पर प्रधान आरक्षक धन्नालाल सेवानिवृत्त हो रहे है, इन्होंने पुलिस विभाग में 35 वर्ष 7 माह तक अपनी सेवाएं दी है, इस दौरान सरगुजा रेंज के विभिन्न जिलों में बेहतर कार्य सम्पादित किए। उन्होंने कहा कि प्रधान आरक्षक सदैव अपने कार्यो के प्रति जवाबदेह रहे, विषम परिस्थितियों में भी चुनौतियों का डटकर सामना किया। विभागीय सेवा, ड्यूटी के प्रति समर्पण व सरल एवं स्वच्छ आचरण की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल पारिवारिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। सीईओ लीना कोसम ने कहा कि प्रधान आरक्षक का व्यवहार काफी उत्तम रहा है, स्वभाव से सरल व मृदभाषी है, लम्बे समय तक पुलिस विभाग में सेवाएं दी है। इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे प्रधान आरक्षक ने भी अपने सेवा के अनुभवों को साझा किया।
पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे प्रधान आरक्षक कोे कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व सीईओ ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित कर बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्टेनो अखिलेश सिंह, अमिताभ, आनंद पैंकरा, सुलेमान लकड़ा, सहित कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।