सूरजपुर: पुलिस विभाग में लगातार 39 वर्ष 7 माह तक सेवा देकर गुरूवार 30 जून 2022 को सेवा निवृत्त हुये सूरजपुर जिले में पदस्थ एसआई के.पी.चौहान को पुलिस कार्यालय में एक सादे समारोह में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू सहित पुलिस अधिकारियों ने साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने कहा कि एसआई के.पी.चौहान आज सेवानिवृत्त हो रहे है, इन्होंने पुलिस विभाग में 39 वर्ष 7 माह तक अपनी सेवाएं दी है इस दौरान सरगुजा रेंज के विभिन्न जिलों में बेहतर कार्य सम्पादित किए। उन्होंने कहा कि एसआई सदैव अपने कार्यो के प्रति जवाबदेह रहे, विषम परिस्थितियों में भी चुनौतियों का डटकर सामना किया और सफलता अर्जित किया, अधिनस्थों को सहयोग व मार्गदर्शन देते हुए कर्तव्य निष्ठ रहते हुए अनुशासन को बनाए रखा। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे एसआई को पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित कर पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदाय किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने कहा कि एसआई का व्यवहार काफी उत्तम है, स्वभाव से सरल व मृदभाषी है, लम्बे समय तक पुलिस विभाग में सेवाएं दी है। उन्होंने एसआई को स्वस्थ, सुखमय पारिवारिक जीवन जीने और दीर्घायु होने की कामना की।

इस दौरान डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्टेनो अखिलेश सिंह, रीडर धर्मानंद शुक्ला, निरीक्षक जावेद मियांदाद, प्रमोद किस्पोट्टा, स्थापना प्रभारी पंकज नेमा, आनंद पैंकरा, अमिताभ, सुलेमान लकड़ा, एसआई नीलाम्बर मिश्रा, एएसआई विराट विशी सहित कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!