सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में बाल कैबिनेट की समीक्षा बैठक का आयोजन संस्था के प्रधान पाठक व पदेन सचिव सीमांचल त्रिपाठी की उपस्थिति में की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री अजय विश्वकर्मा द्वारा की गई तो वहीं बारी-बारी से सभी मंत्रियों ने अपने विभाग की जानकारी को पटल पर रख जरूरत की चीजों की मांग की गई। शिक्षा मंत्री बुधियारो राजवाड़े द्वारा चाक 10 डिब्बे, नक्शा- भारत, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, सूरजपुर एवं छत्तीसगढ़, कैलेंडर 5 नग, चार्ट पेपर 35 नग की मांग, स्वच्छता मंत्री निकिता विश्वकर्मा द्वारा फिनायल 5 लीटर, भोजन करने से पूर्व तथा शौच से आने के बाद हाथों को अच्छी तरह धोने के लिए 10 नग साबुन, बागवानी मंत्री सुनीता राजवाड़े द्वारा 10 नग गमले, गमला को रंगने के लिए पेंट, कीटनाशक दवा, मौसमी फूल के पौधों के साथ-साथ ग्रीष्मकाल को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण हेतु सभी उपस्थित सदस्यों से घर में बचे हुए बीज लाकर देने हेतु अपील की गई, खेलमंत्री समीर देवांगन द्वारा फुटबॉल तथा क्रिकेट बल्ला दो नग तथा कबड्डी ग्राउंड निर्माण, पुस्तकालय मंत्री कलावती रजवाड़े द्वारा पुस्तकालय हेतु नई कहानी पुस्तक 20 नग की मांग, ईको एवं युथ क्लब के अध्यक्ष करण विश्वकर्मा द्वारा ईको एवं युथ क्लब लिखित पांच नग टी-शर्ट की मांग, सांस्कृतिक मंत्री रूपा विश्वकर्मा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु गजरा, लिपस्टिक, आलता, माला, नेलपालिश, आईलाइनर व गणवेश- धोती व साड़ी 10 नग की मांग रखी गई।

विदित हो कि संस्था में बाल कैबिनेट की बैठक प्रत्येक माह की प्रथम शनिवार को आयोजित की जाती है और इस बैठक के माध्यम से विद्यालय की छोटी-बड़ी कमी, जरूरत की सारी चीजों के बारे में पता चलती है। इससे बच्चों में जहां नेतृत्व क्षमता की भावना का विकास होता है तो वहीं बच्चे संस्था के शिक्षकों से बेझिझक अपनी बातों को रख पाते हैं। इस दौरान विद्यालय में पदस्थ शिक्षिक रिजवान अंसारी, एम. टोप्पो व पूनम गुप्ता मध्याह्न भोजन सहायिका सुमित्रा राजवाड़े व नान दईया, संस्था के प्रधानमंत्री अजय विश्वकर्मा, उपप्रधानमंत्री देव सिंह, अनुशासन मंत्री रिंकी राजवाड़े, पेयजल मंत्री वर्षा सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, दीपक राजवाड़े सहित विद्यालय में दर्ज 73 में 69 बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!