सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के कुशल निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम के मार्गदर्शन में जिले में विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव 2022-23 का आयोजन 16 नवंबर से किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 16 से 18 नवंबर तक तीन दिवसीय हेतु किया जाएगा। युवा उत्सव का आयोजन प्रत्येक विकासखंड में भव्य एवं सुचारू रूप से संचालन की तैयारी हेतु आज जिला पंचायत सभाकक्ष सूरजपुर में संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन में संचालित की गई, जिसमे सुश्री लीना कोसम ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की यह आयोजन विकासखंड से जिला, संभाग और राज्य तक आयोजित होगी इसलिए प्रत्येक ब्लॉक के कोने कोने से कलाकार पहुंच सके इस हेतु उचित प्रचार-प्रसार एवं सुचारू व्यवस्था करे। साथ ही आयोजन के दौरान पीने का पानी, मेडिकल व्यवस्था सहित अन्य सभी जरूरी बातों का भी ध्यान रखने हेतु निर्देशित करते हुए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी दी गई।

इस बैठक में विशेष रूप से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विश्वनाथ रेड्डी, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय, जिला खेल अधिकारी आरती पांडे, प्रभारी खेल अधिकारी शबाब हुसैन सहित जिले के समस्त जनपद पंचायत सीईओ, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एबीईओ, मंडल संयोजक, ब्लॉक खेल प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!