सूरजपुर: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर सामान्य प्रेक्षक अमित कुमार (आईएएस) ने जिला पंचायत सभाकक्ष में निर्वाचन कार्य से संबंधित नोडल और माइक्रो ऑब्जर्वर की बैठक ली। बैठक में उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के परिपालन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया की भारत निर्वाचन आयोग की प्रत्येक गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कार्य संपादित करें। उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्वाचन प्रक्रिया की अहम बताते हुए ड्यूटी के दौरान निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश के साथ साथ परिस्थिति अनुरूप स्व-विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी। इसके साथ ही माइक्रो ऑब्जर्वर को अपने कार्य से भली भांति परिचित होने के साथ साथ रिपोर्टिंग पर फोकस करने की बात कही। निर्वाचन के तहत सौंपे गए दायित्व पर उनके द्वारा विभिन्न इकाई के संबंधित नोडल से क्रमवार जानकारी ली गई। जिसके तहत नोडलो द्वारा उन्हें मैनपावर मैनेजमेंट, प्रशिक्षण, पोस्टल बैलेट, इलेक्शन मटेरियल मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, सी-विजिल, कम्युनिकेशन प्लान, एमसीएमसी, व्यय अनुवीक्षण और स्वीप गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास द्वारा सामान्य प्रेक्षक को अब तक की गई तैयारी से अवगत कराया गया। उन्होंने सामान्य प्रेक्षक को निर्वाचन के शेडयूल, नियामक एजेंसियों द्वारा किये जा रहें निर्वाचन संबंधित प्रबंधन कार्य के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को टीम वर्क के साथ कार्य करने को कहा जिससे कि निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक सम्पादित किया जा सकें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र पैकरा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।