सूरजपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जिला पंचायत सीईओ राहुल देव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभाग में चल रहे ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी प्रारंभ कार्य, प्रगतिरत कार्य, अप्रारंभ कार्य की जानकारी ली तथा प्रगतिरत कार्य को पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा मिशन समन्वयक उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड केयर सेंटर बन रहे कोविड वार्ड के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा डॉनिंग, डोफिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में बन रहे अन्य कार्य को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा शिक्षा विभाग के अंतर्गत लाइब्रेरी एवं संस्कृति कक्ष व अन्य निर्माण कार्य हो रहे हैं उन्हें भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित एजेंसी को निश्चित समय अंतराल में पूर्ण करने कहा है। उन्होंने शौचालय के अपूर्ण कार्य को गुणवत्ता युक्त पूर्ण करने कहा तथा गुणवत्ता युक्त दरवाजा आदि लगाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!