बलरामपुर: छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने बस्तर एवं सरगुजा संभाग के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर निर्देशित किया है कि सीधी भर्ती 2023 में सहायक शिक्षक के पद के तृतीय चरण के दस्तावेज सत्यापन के लिए संशोधित समय सारणी जारी किया गया है। पूर्व में तृतीय चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग तथा दस्तावेज सत्यापन का समय सारणी जारी किया गया था, जिसमे आंशिक संशोधन किया गया है, जिसके तहत् 01 से 03 फरवरी 2024 तक 205 अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसिलिंग हेतु चिप्स के द्वारा पोर्टल ओपन किया जाएगा। 05 फरवरी 2024 शाम 05 बजे तक चिप्स द्वारा काउंसिलिंग में शामिल अभ्यर्थियों को शालाओं को आबंटन तथा 06 से 12 फरवरी 2024 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलयों में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं पोर्टल में एण्ट्री करना तथा नियोक्ता द्वारा पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। समस्त जिला शिक्षा अधिकारी निर्धारित समयावधि में नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।