बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुक्रम में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है।
पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 25 मई 2023 से दिनांक 23 जून 2023 तक जिले के सभी बुथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। दिनांक 24 जून 2023 से दिनांक 24 जुलाई 2023 तक मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण, मतदाता सूची में पाई गई विसंगतियों को दूर करना, फोटोयुक्त मतदाता सूची में खराब फोटो को परिवर्तित किया जाकर अच्छे फोटोग्राफ्स को लगाया जाना मतदान केन्द्रों की सीमाओं/अनुभागों की पुनर्रचना एवं मतदान केन्द्रों की सूची का अनुमोदन किया जाना, कन्ट्रोल टेबल का अद्यतन किये जाने का कार्य किया जाना है। 25 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक प्रपत्र 01 से 08 की तैयारी मतदाता सूची का दिनांक 01 अक्टूबर 2023 के परिपेक्ष्य में पूरक सूची तैयार किया जाना है। दिनांक 02 अगस्त 2023 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाना है। उपरोक्तानुसार प्रारंभिक प्रकाशन पश्चात् दिनांक 02 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक दावा-आपत्ति प्राप्त किया जाना है। इसी प्रकार दिनांक 12 अगस्त 2023 से 13 अगस्त 2023 एवं दिनांक 19 अगस्त 2023 से 20 अगस्त 2023 तक फोटोयुक्त मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन हेतु विशेष शिविर आयोजित किया जावेगा। दावा आपत्ति निराकरण की अंतिम तिथि दिनांक 22 सितम्बर 2023 को निर्धारित है। दिनांक 29 सितम्बर 2023 तक आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता सूची की शुद्धता का मापदण्ड अनुसार अंतिम प्रकाशन हेतु जांच किया जाना है तथा प्राप्त दावा-आपत्ति अनुसार मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन किया जाकर पूरक सूची का मुद्रण किया जाना है। दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जावेगा ।