अंबिकापुर/सेदम: चावल लोड ट्रक के सेदम सड़क घाट नही चढ़ पाने से आवागमन बंद होगया जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेदम से मुरताडाड पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री सड़क निर्माण के सेदम घाट स्थित जर्जर सड़क के कारण चावल लोड ट्रक गोविंदपुर नहीं जा सका,चावल को ट्रैक्टर के माध्यम से खाद्यान्न वितरण केंद्र में पहुंचाया गया।

पीडीएस से चावल लोड कर ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 2280 गोविंदपुर स्थित खाद्यान्न वितरण केंद्र 20 टन चावल लोड कर जा रहा था जो सेदम घाट स्थित जर्जर सड़क के वजह से गाड़ी बीच सड़क में टेढ़ा हो गया जिससे आवागमन भी बंद हो गया था, जिससे डीलर को स्वयं से खर्च कर ट्रैक्टर के माध्यम से राशन को ले जाया गया। आए दिन सेदम घाट के जर्जर सड़क और साईड सोल्डर में गड्ढे आवागमन कर रहे लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है जिसमें आए दिन हर रोज बाइक सवार गिर जाते हैं और दुर्घटना का शिकार होकर अस्पताल पहुंच जाते हैं।

प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना अंतर्गत सेदम से मुर्ताडाड सड़क का मरम्मत कार्य वर्ष भर पूर्व ही हुआ था लेकिन सड़क के किनारे स्थित साइड सोल्डर के कटाव के कारण सड़क पूरी तरह से जर्जर अवस्था में तब्दील हो गया है और अधिकारियों की अनदेखी के कारण सड़क में आवागमन करना आमजनता के लिए मुसीबत बना हुआ है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!