सुरजपुर: भैयाथान थाना क्षेत्र अंतर्गत के बसकर सरई मुड़ा नाला के पास आज शाम पल्सर और और स्कुटी मे जबरदस्त भिडंत हो गई जिसमे स्कुटी चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया ।

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम 5:00 बजे स्कुटी चालक बसकर बाजार से सब्जी लेकर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही पल्सर ने स्कुटी को ठोकर मार दी बताया जाता है की पल्सर वाहन की काफी तेज रफ्तार थी जिसे दुर से आता देख स्कुटी चालक ने अपनी गाड़ी रोक दी बावजूद इसके खड़ी स्कुटी मे पल्सर जा टकराई वही इस हादसे मे स्कुटी चालक के दोनों पैरों मे गंभीर चोंट आई है वही सड़क पर खुन बिखर गया था ।

घायल स्कुटी चालक को उसके परिजन निजी वाहन से अस्पताल ले गये तथा पल्सर चालक को ग्रामीणों अपने कब्जे में लिऐ हुऐ थे खबर लिखे जाने तक पुलिस को इस घटना की जानकारी नही दी गई थी जख्मी स्कुटी चालक सोरंगा (पाण्डवपारा) का तथा पल्सर चालक नागपुर चिरमिरी का निवासी बताया जा रहा है ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!